अपराध

श्यामदेउरवा क्षेत्र का रेप व अश्लील वीडियो वायरल कांड: कौन है वाहिद जिस पर कार्रवाई से कतरा रही पुलिस

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- श्यामदेउरवा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म औऱ उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले मे एक युवक ने नाबालिग के साथ घर में घुस कर जबरन दुष्कर्म किया और इस घिनौनी हरकत को कैमरे में फिल्माया भी।अपनी हैवानियत के बाद उसने यह अश्लील वीडियो अपने दोस्त को भी भेजा।दुष्कर्म का यह वीडियो पाकर उसका दोस्त भी पीड़िता को फोन कर ब्लैकमेल करने लगा।जानकारी होने पर स्वजनो द्वारा श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर दी गई। पर उनका आरोप है कि पुलिस ने तहरीर में केवल दुष्कर्म करने वाले आरोपित उस्मान अली पर ही कार्यवाही कर उसे जेल भेजा पर उसके दोस्त जिसने पीड़िता को ब्लैकमेल कर यह वीडियो वायरल किया उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।वाहिद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़िता के बयान व वीडियो काल को  दरकिनार कर पुलिस सबूत मांग रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित के दोस्त का परिवार आर्थिक रूप से सशक्त है।रुपये लेकर मामले को दबाने की भी चर्चा चल रही है।

पीड़ित परिवार के मुताबिक नाबालिग को घर में अकेला पाकर आरोपित घर में घुस गया। उसके साथ जबरन दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोप है कि अश्लील वीडियो को आरोपित ने अपने एक दोस्त को फारवर्ड कर दिया और पीड़िता  का मोबाइल नंबर भी दे दिया।जिसके बाद आरोपित का साथी भी वीडियो कॉल कर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस घटना से पीड़िता की मां बदहवास हो गई। वीडियो वायरल होने से पीड़ित बालिका ने भी जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन परतावल सीएचसी में इलाज के बाद उसकी जान बचाई जा सकी । इस मामले में बीते सात दिसंबर को पीड़ित परिवार द्वारा दुष्कर्म करने वाले आरोपित व उसके साथी के नाम से साक्ष्य के साथ नामजद तहरीर दी गई पर घरवालों का यह आरोप है कि पुलिस ने तहरीर बदलवा कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपित का नाम हटा दिया। इस मामले में मोटी रकम के डील की चर्चा चल रही है।

चिकित्सकीय जांच के वक्त पीड़िता को भयभीत करने का भी प्रयास

 पीड़िता के घरवालों ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के लिए श्यामदेउरवा थाना की एक महिला आरक्षी पीड़िता को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहां महिला आरक्षी व एक स्टाफ नर्स ने पीड़िता को भयभीत करने का प्रयास किया।उन्होंने पीड़िता को यह कहकर डराया कि इस परीक्षण की प्रक्रिया बेहद दर्दनाक होगी। परीक्षण में कुछ साबित भी नहीं होगा क्योंकि घटना को कई दिन बीत चुके हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका। इसके बाद पीड़िता की मां ने प्रभारी निरीक्षक से मेडिकल परीक्षण की गुहार लगाई। तब जाकर उसका मेडिकल परीक्षण हो सका।इस मामले में श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज जेल भेज दिया गया है। घटना में एक और आरोपित का नाम आ रहा है। विधिक प्रक्रिया में नाम आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण हो गया है।अब 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा तब आगे की कार्यवाही संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश